ईश्वरीय प्रेम और समर्पण भाव से लोगों की सेवा करें: आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो
मिशनरी सिस्टर्स ऑफ जीसस द इटरनल प्रिस्ट्स की छः धर्मबहनों सि. प्रीति टोप्पो, सि. अन्सुमाला खाखा, सि. निराली बेक, सि. अजिता इन्दवार, सि. प्रभा किंडो, सि. दिव्य तिग्गा, ने पवित्र हृदय काथलिक चर्च बरियातु में धर्मसंघीय जीवन का प्रथम मन्नत समारोही पावन ख्रीस्तयाग में राँची महाधर्मप्रान्त के सेवानिवृत्त आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने संपन्न कराई ।
बिशप फेलिक्स ने प्रवचन में कहा कि ईश्वर किसी-किसी को कोई विशेष काम के लिए चुनते हैं । ठीक उसी तरह इन छः बहनों को भी ईश्वर ने प्रेरितिक कार्य को संपन्न करने के लिए चुना है । ये अलग-अलग जगह जाकर लोगों की सेवा करेंगी और ईश्वर के राज्य के लिए काम करेंगी ।
इस पावन अवसर पर धर्मसमाज की सुपीरियर जेनरल माता मरिया क्रिस्टीना अलेसियो, धर्मसमाज की सलाहकार और खजांची, फादर हेनरी पल्लीपुरोहित, फादर गण, सिस्टरगण और विश्वासीगण उपस्थित थे।