संत जोन बर्चस्मन चर्च, दिघिया में उपयाजक रोशन टोप्पो का पुरोहिताभिषेक संपन्न हुवा ।
सफल गड़ेरिया या मार्गदर्शक बनने के लिए ईश्वर के सम्पर्क में रहना बहुत जरूरी है- बिशप थियोदोरे मस्करेन्हस
30 अप्रैल २०२३ को उपयाजक रोशन टोप्पो का पुरोहिताभिषेक बड़े धूमधाम के साथ संत जोन बर्चस्मन चर्च, दिघिया रांची में अति मान्यवर बिशप फेलिक्स टोप्पो, रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्मअध्यक्ष के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । नव अभिषिक्त फा. रोशन टोप्पो रांची जिले के दिघिया पल्ली के रोग्गो गाँव से आते हैं । इन्होने 2022 में रीजनल theologate, मैंगलोर से इशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की । फा. रोशन टोप्पो रांची महाधर्मप्रांत के लिए पुरोहित बनकर कलीसिया और लोगों की सेवा करेंगे ।
अभिषेक की धर्मविधि के पहले पुरोहिताई अभिषेक के उमीदवार की संछिप्त जीवनी लोगो के सामने पढ़ी गयी और दिघिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फा. भिन्सेंट मिंज ने पल्ली के नाम पर उपस्थित बिशोपों, पुरोहितों, धर्म्बहनो , उपयाजकों के समस्त परिवार एवं रिस्तेदार और विश्वासियों का स्वागत किया ।
धर्मविधि में महाधर्मअध्यक्ष ने उपस्थित लोगों के सामने पुरोहिताई अभिषेक के उम्मीदवार के योग्यता की जाँच की। अभिषेक के लिए योग्य पाए जाने पर उनके अभिभावकों ने अपने पुत्र को वेदी के सामने महाधर्माध्यक्ष के हाथों में लोगो की सेवा के लिए और ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित कर दिया ।
धर्मविधि के सहनुष्ठाता बिशप थिओडोर मसकरेनहस एस. एफ .एक्स, राँची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष ने अपने प्रवचन में याजक की भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने कहा की पुरोहित का काम लोगो को ईश्वर के पास लाना, लोगो को शिक्षा देना और लोगो का गड़ेरिया बनना है । साथ ही साथ उन्होंने कहा की अपने बुलाहट में सफल होने के लिए, सफल गड़ेरिया या मार्गदर्शक बनने के लिए ईश्वर के सम्पर्क में रहना बहुत जरूरी है ।
महाधर्मअध्यक्ष ने नए पुरोहित के परिवार को कलीसिया की सेवा के लिए अपने बेटे को अर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया और अपने सन्देश में इश्वरीय बुलाहट की महता को समझाते हुए कहा कि याजक या पुरोहित ईश्वर के लोगो की सेवा करने के लिए बुलाये जाते है, लोगों का गड़ेरिया बनने के लिए और मिस्सा बलिदान के माध्यम से लोगो को प्रभु के पास लाना ही उनका कर्तब्य है । महाधर्मअध्यक्ष एवं सहायक धर्माध्यक्ष ने बल देकर कहा कि माता पिता अपने बेटे बेटियों को देश की सेवा के लिए, कलीसिया की सेवा के लिए प्रोत्साहित करे।
अभिषेक की धर्मबिधि फा. रोबर्ट मिंज (कमेंटेटर) और फा. बिनय केरकेट्टा (MC) की अगुवाई में संपन्न हुई । नवभिशिक्त फा. रोशन टोप्पो ने सबों का धन्यवाद अदा किया । प्रवेश नाच, बाइबल जुलुस, चढ़ावा नाच और विसर्जन नाच के द्वारा समारोह अत्यंत भक्तिमय बन गया ।
इस मौके पर करीब 50 पुरोहित और बहुत सारे धर्म्बहने, धर्मभाई और विश्वासी गन उपस्थि थे । उन्होंने दोनों नए पुरोहितों को और उनके समस्त परिवार को बधाईयाँ और शुभकानाए दिए ।
अभिषेक के बाद सुंदर और रंगा रंग सांकृतिक कार्यकर्म का आयोजन और प्रीति भोज के साथ समारोह का समापन किया गया ।