Archbishop Felix Toppo, Archbishop of Ranchi Archdiocese and Bishop Theodore Mascarenhas, Bishop of Daltonganj Diocese celebrate Chrism Mass
Today, on 5th April, 2023, at the Shanti ki Maharani Church in Daltonganj, Archbishop Felix Toppo SJ the Archbishop of Ranchi Archdiocese and Bishop Theodore Mascarenhas SFX the Apostolic Administrator of Daltonganj Diocese, celebrated the Holy Eucharist of the Chrism Mass with the Priests, Consecrated Men and women and people of God of the Diocese of Daltonganj. This holy Mass held once a year during the Holy Week symbolises the unity of all the priests with their Chief Shepherd the Bishop. All the Priests, Nuns and deacons serving in all 23 Parishes and Institutes, participated in the Holy Mass with the bishops. In this ceremony, the Priests renewed their priestly ordination promises before Bishop Theodore and Archbishop Felix. The program started at 9:30 AM. Archbishop Felix addressed the priests about the holiness of the priesthood and advised them to live Holy Lives and to be true and perfect religious leaders like Jesus. After the talk the Holy Mass was celebrated, which was presided over by Archbishop Felix Toppo SJ. Bishop Theodore and over 80 priests concelebrated. During the Holy Eucharis three types of holy oils were blessed, which are used for various Catholic sacraments.
The first oil – the oil of the Catechumens is used in Baptism. The second oil – Oil of the sick, is used for anointing the sick so that they may have divine comfort, patience and strength and healing.
The third oil - the oil of the sacred anointing or Chrism Oil is used for anointing the candidates for Baptism, priestly ordination and confirmation sacraments. It is used for sacred anointing, the altar of new church, or the anointing of vessels. At the end of the Mass, Bishop Theodore thanked all the priests for their work and he urged that all priests serve God and his people with a true heart and be honest with themselves and in all things. The ceremony was attended by Archbishop Felix Toppo SJ of Ranchi Archdiocese and Bishop Theodore Mascarenhas SFX, Apostolic Administrator of Daltonganj Diocese, Chancellor of Daltonganj Diocese Fr. Vijay Toppo, all three deans Fr. George Tigga, Fr. Augustine Xess, Fr. Emmanuel Kerketta, Bishop's Secretary Fr. Pradeep Bakhala; All the Parish Priests, priests working in parishes and institutes, religious sisters and faithful of Daltonganj Diocese participated in the Chrism Mass.
05/04/2023] Fr. Suman Minj, Daltonganj:
_________________________________________________________________________________
डाल्टनगंज मे राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो और डाल्टनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर ने डाल्टनगंज धर्मप्रांत के पुरोहितों और ख्रीस्त विश्वासियों के साथ ख्रीस्मा मिस्सा संपन किया
आज दिनांक 5 अप्रैल 2023 बुधवार , को डाल्टनगंज स्थित शान्ति की माहारानी गिरजाघर में राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो येसु सामाजी और डाल्टनगंज के बिशप थियोडोर ने ख्रीस्मा मिस्सा संपन किया l यह पवित्र मिस्सा वर्ष में मात्र एक दिन ही होता है l इस मिस्स्सा बलिदान में धर्मप्रांत के सभी 23 परिसों और ईसाई स्कूलों मे कार्यारत सभी पुरोहित और धर्मबहने धर्माध्यक्ष के साथ मिस्सा बलिदान में भाग लिए l इस समारोह में सभी पुरोहित गण अपने पुरोहिताई समर्पण का नवीनीकरण बिशप थियोडोर और आर्च बिशप के सामने किए l कार्यकर्म की शुरवात 9:30AM किया गया। आर्च बिशप फेलिक्स ने सभी प्रोहितों को पुरोहिताई की गरिमा के बारे में बताया और उन्हे एक पवित्र, कर्मठ और येसु जैसा सही धार्मिक नेता बन कर जीने की सलाह दी। इसके बाद पवित्र मिस्सा बलिदान सम्मान किया गया जिसके मुख्य अनुष्ठाता महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो येसु सामाजी और बिशप थियोडोर रहे। मिस्सा के दौरान तीन पवित्र तेलों की भी आशिष की गई जिसका प्रयोग विभिन्न कैथोलिक संस्कारों में किया जाएगा ।
पहला तेल – दीक्षार्थियों का तेल: इस तेल के अभ्यंजन द्वारा नवदीक्षितों को बपतिस्मा दिया जाता है l
दूसरा तेल – बीमारों का तेल : इस तेल का प्रयोग और अभ्यंजन द्वारा बीमारों को चंगा किया जाता है ताकि उन्हें इश्वरीय सांत्वना, धीरज और शक्ति मिले l
तीसरा तेल- पवित्र विलेपन का तेल: – इस पवित्र तेल का प्रयोग और अभ्यंजन पुरोहित-अभिषेक एवं दृढी़करण संस्कार के उम्मीदवारों को, अभ्यंजित किया जाता है l यह पवित्र विलेपन, नए गिरजा घरो कि बेदी, या पात्रो के अभ्यंजन के लिए किया जाता है l मिस्सा के अंत में बिशप थियोडोर ने सभी पुरोहितों को उनके कार्य के लिए धन्यवाद दिया और उसने आग्रह किया कि सभी पुरोहित सच्चे दिल से ईश्वर और उसकी प्रजा की सेवा करें तथा अपने आप में और कभी चीजों में ईमानदार बने। इस समारोह में रांची माहधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और डाल्टनगंज के बिशप थिओडोर मसकरेनहस एस एफ एक्स, डाल्टनगंज धर्मप्रांत के चांसलर फा. विजय टोप्पो, तीनो डीन फा. जार्ज तिग्गा, फा. अगस्टीन खेश, फा. एमानुवेला केरकेटा, बिशप सेक्रेटरी फा. प्रदीप बखला डाल्टनगंज धर्मप्रांत के सभी पल्ली पुरोहित, पल्लियों और संस्थानों में कार्यरत पुरोहित, धर्म बहनों और विश्वासियों ने ख्रीस्मा मिस्सा में भाग लिया l
05/04/2023] Fr. Suman Minj, Daltonganj: