हम सभी दूसरों के जीवन के लिए कृपा का साधन बनें - बिशप थिओदोर मस्करेंहस
डाल्टनगंज धर्मप्रांत के बरवाडीह पल्ली में क्लेरेशियन धर्मसमाज के पुरोहितों ने गृह प्रवेश किया।
इस विशेष अवसर पर डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के प्रेरेतिक प्रसाशक बिशप थियोडोर मस्करेहंस, क्लेरेशियन प्रोविंशियल फादर साबू बैंगलोर प्रोविंस, पल्ली पुरोहित देवनिस कुजूर और अन्य कैथोलिक पुरोहितों, विभिन्न धर्मसमाज के धर्मबहने एवं बरवाडीह परिश के पल्लीवाशियों के साथ मिलकर पवित्र मिस्सा बलीदान अर्पित किया।
इस दौरान सभी ने ईश्वर को विशेष आशीष एवं कृपा के लिए धन्यवाद दिया एवं प्रार्थना किया। बिशप थिओडोर मस्करेहंस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा के ईश्वर ने क्लेरेशियन फादरों को यहां अपनी प्रजा की सेवा के लिए भेजा है जिसमे आप लोगों ने 27 वर्षों से भरपूर सहायता किया है। उन्होंने यह भी कहा कि चर्च को आपलोगों की बहुत जरूरत है और आग्रह किया कि अपने बच्चों को भी ख्रीस्तीय विश्वास में मजबूत बनाएं तथा उनको ईश्वर के दाखबारी में काम करने के लिए प्रोत्साहित करें।
पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद उपस्थित सभी मेहमानों का मेहमाननवाजी किया गया। तत्पश्यात फादर सीबी ने बरवाडीह में हुए सभी कायों का संछिप्त विवरण दिया जिसमे उन्होंने कहा कि क्लेरेशियन फाथरों ने अपना घर बनाने से पहले यहां के लोगों के जरूरतों (शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र) को पहली प्राथमिकता दिया उसके बाद ही अपने लिए घर बनाने की सोची। उन्होंने सबों को धन्यवाद देते हुए यह भी कहा की इस घर को बनाने में चर्च इन नीड सोसाइटी एवं डाल्टनगंज धर्मप्रान्त ने आर्थिक मदद की है। इस विशेष अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।