ईश्वर द्वारा प्राप्त प्रज्ञा एवं आशीष ही चिरस्थाई : महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
शनिवार, अक्टूबर 25, 2024, डोरंडा: डोरंडा में कार्यरत जीसस, मेरी एंड जोसेफ की धर्मबहनों द्वारा संचालित विद्यालय के विस्तारित विद्यालय भवन के आशीष और उद्घाटन के अवसर पर रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने रिबन काट कर नव विद्यालय भवन का उद्घाटन किया और धन्यवादी मिस्सा बलिदान अर्पित किया।
पवित्र मिस्सा बलिदान के दौरान महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने अपने धर्मोपदेश में कहा कि: "ईश्वर द्वारा प्राप्त वरदान, आशीष एवं प्रज्ञा ही चिरकाल तक विद्यमान रहती है इसलिए ईश्वरीय ज्ञान की महता को प्रत्येक मानव को सीखने की आवश्यकता।" मिस्सा के पश्चात सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने मानव जीवन, परिवार, विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्त्वपूर्णता पर बल दिया। इस अवसर में विद्यालय भवन के निर्माण में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद दिया गया और शॉल ओढ़ा कर उनको सम्मानित किया गया।
नव विद्यालय भवन के आशीष और उद्घाटन समारोह में रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के अलावा फाo पीटर सांगा डोरंडा के पल्ली पुरोहित, फाo अशोक संडील कांके के सहायक पल्ली पुरोहित, सिo मेरी कुट्टी, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फाo असीम मिंज, जीसस मेरी एंड जोसेफ की धर्मबहनें, जीसस मेरी एंड जोसेफ विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।