कलीसिया में परिवार की भूमिका अहम:महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
मंगलवार, अक्टूबर 22, 2024, नामकुम: रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने नामकुम के झरना में चल रहे 4 दिवसीय वर्ल्ड वाइड मैरिज एनकाउंटर के 44वें राष्ट्रीय कांफ्रेंस अंतिम दिन, इस कांफ्रेंस में भाग लेने वालों के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया। यह मैरिज एनकाउंटर कांफ्रेंस 19 अक्टूबर, 2024 को नामकुम के झरना में आरंभ हुई और दिनांक अक्टूबर 22 को इसका समापन मिस्सा बलिदान के साथ किया गया। इस अवसर पर मैरिज एनकाउंटर से संबंधित प्राइम टाइम नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने परिवार और पति पत्नि के बीच पवित्र सम्बन्ध पर प्रकाश डालते अपने धर्मोपदेश में कहा कि: "परिवार कलीसिया की महत्वपूर्ण इकाई है और इसके अभाव में साकलीसिया ही इस धरती से वाष्पित हो जाएगी।" उन्होंने यह भी बताया कि संत पापा जॉन पॉल द्वितीय जिसका पर्व आज हम मनाते हैं, उनका हृदय परिवार की ओर झुका रहा। क्योंकि जब वे संत पापा रहे उन्होंने परिवार की चुनौतियों, समस्याओं और उनसे उभरने के सुझाव अपने लेखों में उन्होंने प्रस्तुत किया। इसलिए उनके लेखों पर भी ध्यान देने और उसके अनुसार पारिवारिक जीवन जीने का महाधर्माध्यक्ष आह्वान किया। मिस्सा के अंत में वर्ल्ड वाइड मैरिज एनकाउंटर के 44वें कांफ्रेंस में शामिल सभी लोगों को इस बात के धन्यवाद दिया कि वे पारिवारिक जीवन को संभालने और दूसरों को सहायता देने में तत्परता दिखाते रहे हैं।
कांफ्रेंस के समापन के अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के अलावा फाo समीर डुंगडुंग, फाo अरुल, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फाo असीम मिंज मौजूद रहे ।