कार्डिनल स्वo तेलेस्फोर पीo टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन - पतराचवली बनीं विजेता
सोमवार, अक्टूबर 21, 2024, हुलहुंडू, रांची: रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत द्वारा स्वo कार्डिनल तेलेस्फोर पीo टोप्पो की स्मृति में आयोजित इंटर कैथॉलिक पल्ली फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन आज फ़ाइनल मैच के साथ सफलता पूर्वक किया है। इस टूर्नामेंट की विजेता पतराचवली पल्ली की टीम रहीं।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ अक्टूबर 17, 2024 को किया गया था जिसका आज अक्टूबर 21, 2024 को स्वo कार्डिनल तेलेस्फोर पीo टोप्पो के कार्डिनल नियुक्ति घोषणा के दिन किया गया। पतराचावली और दिघिया पल्ली के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट की विजेता पतराचावली की टीम रहीं और दिघिया पल्ली की टीम उपविजेता रहीं और सामलोंग पल्ली की टीम ने तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। विजेता टीम को रुo 51000/-, उप विजेता टीम को रुo 31000/- और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को रुo 21000/- का नक़द पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार की संपूर्ण राशि श्री बंधु तिर्की द्वारा अनुदान किया गया।
रंगा रंग कार्यक्रम के साथ कार्डिनल स्वo तेलेस्फोर पीo टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन आज किया गया। संत जोसफ की छात्राओं ने फ़ाइनल मैच के पहले आदिवासी नाच प्रस्तुति द्वारा सभी खेल प्रेमियों का मनोरंजन किया। इस टूर्नामेंट के अंतिम दिन रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद एवं पूर्व शिक्षा व खेल मंत्री श्री बंधु तिर्की जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्री बंधु तिर्की जी ने कैथोलिक चर्च के शिक्षा और संस्कृति के बचाव के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा करते हुए सभी युवाओं को अपने जीवन को अनुशासित करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करने का आह्वान किया। साथ ही रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने भी अपने संदेश द्वारा सभी फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में 20 पल्ली के टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन द्वारा सभी फुटबॉल प्रेमियों और दर्शकों का मनोरंजन किया। संपूर्ण फ़ाइनल मैच का सीधा प्रसारण रांची कैथोलिक मीडिया टीम द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर किया गया।
कार्डिनल तेलेस्फोर पीo टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच के अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद, श्री बंधु तिर्की जी, फाo आनंद डेविड खलखो रांची कैथोलिक धर्मप्रांत के विकार जेनरल, फाo रोशन तीड़ू इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक, फाo संजय तिर्की हुलहुंडू पल्ली के पल्ली पुरोहित, अन्य पुरोहित गण, धर्मबहनें एवं फुटबॉल खेल प्रेमी शामिल हुए।