आज काॅथलिक चैरिटीज रांची की ओर से रांची जिला के बुढ़मू प्रखण्ड के 08 गाँवो 50 प्रगतिशील किसान भाइयो-बहनो के लिए "सतत एवं उन्नत कृषि और संबंधित गतिविधियो के द्वारा आदिवासी किसानों में सुधार बुढ़मू ब्लाक, जिला रांची" प्रोजेक्ट के तहत 50 कृषकों को वीडर मशीन, टमाटर बीज और डीकम्पोजर का वितरण किया गया। यह प्रोजेक्ट मानोस यूनीतास स्पेन द्वारा मदद की जाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप कृषि पदाधिकारी श्री कमल कुमार उराँव फसल-चक्र, जैविक-खाद, मिट्टी जांच, रोग रोधी बीज, नैनो यूरिया और डी.आई.पी.की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री रामजीत गंझु जिला परिषद सदस्य बुढ़मू पश्चिमी, श्री हरिदेव साहु उपप्रमुख बुढ़मू, श्री कमल कुमार उराँव प्रखण्ड पदाधिकारी बुढ़मू, श्रीमती मेरी मगदली बागे राजेश्वर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य, फा. विनय केरकेट्टा काॅथलिक चैरिटीज के निदेशक , अनिमेटर, कर्मचारी और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सबो का सहयोग रहा। अन्त में काॅथलिक चैरिटीज के निदेशक ने सबो की उपस्थिति के धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।