अच्छे जीवन की ज्योति द्वारा दूसरों को प्रकाशित करें:महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
शनिवार, जुलाई 20, 2024, रांची : रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने समाज विकास केंद्र, रांची में हो रहे बुनियादी कलीसियाई समुदाय के एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित ख्रीस्तीय समुदाय को संबोधित किया।
रांची डॉ कामिल बुल्के पथ में स्थित समाज विकास केंद्र में आयोजित बुनियादी कलीसियाई समुदाय के एक दिवसीय कार्यशाला उपस्थित ख्रीस्तीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्हें अपने जीवन की ज्योति को जला कर गांव,समाज और देश के अन्धकार को दूर करने का सन्देश दिया। बुनियादी कलीसियाई समुदाय एक ऐसा समुदाय है जो अपने जीवन को बाइबल के अनुसार जीने का प्रयत्न करती है। साथ ही अपने अच्छे जीवन काम, सेवा और विश्वास द्वारा समाज में सकारात्मक प्रभाव लाने में प्रयासरत है। इस बात पर ज़ोर देते हुए आर्चबिशप ने सभी को आशावान बने रहने, हार नहीं मानने और बाइबल के वचनों को जीवन में लागू करने का आह्वान किया। इसके आयोजन कर्ता फाo जॉर्ज मिंज रहे।
इस कार्यशाला में रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद, फा o जार्ज मिंज, फा बीसू बेंजामिन, अन्य पुरोहितगण, विभिन्न धर्मसमाज की धर्मबहनें एवं ख्रीस्तीय विश्वासी शामिल हुए ।