दूसरों की जरूरत के प्रति संवेदनशील बनें:महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
सोमवार, जुलाई 15, 2024, रांची, कोकर: क्लुनी सिस्टर्स ऑफ संत जोसेफ के धर्म समाज के पर्व के अवसर रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद, कोकर में स्थित उनके निवास स्थान में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया। क्लूनी की धर्म बहनों के लिए महाधर्माध्याक्ष ने विशेष प्रार्थना की और उनके समर्पित सेवा की सराहना करते हुए उन्हें उनके पर्व के अवसर पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं।
आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद क्लूनी कॉन्वेंट, कोकर में उनके पर्व के अवसर पर ईश्वर द्वारा प्राप्त वरदानों के लिए धन्यवाद देते के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया इस दरम्यान उन्होंने धर्मोपदेश में कहा कि: "आधुनिक समय में हम सिर्फ अपने चिंताओं में ही खोए रहते हैं और इस क्रम में चीजों और धन के गुलाम बन जाते हैं। धन्य अन्न मेरी जाहोवी के जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दूसरों के ज़रूरत के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया"
मिस्सा के अंत में में पर्व की खुशी को दुगुणा करने के लिए एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद रहे। विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने अपने मधुर संगीत द्वारा आर्च बिशप एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया और नन्हें मुन्ने बच्चें के आदिवासी नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। पर्व के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने बच्चों को निः स्वार्थ सेवा द्वारा समाज में सुंदर परिवर्तन लाने का आह्वान किया। साथ ही संत क्लूनी की धर्म बहनों के सेवा कार्य के लिए धन्यवाद, बधाईयां और शुभकामनाएं दीं।
इस पर्व समारोह में रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा, फ़ाo सुधीर टेटे, सिo केरोबिम, सिo अमृता, क्लूनी धर्मसमाज की धर्म बहनें, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फाo असीम मिंज, क्लूनी स्कूल के शिक्षकगण, छात्र छात्राएं और उनके माता पिता शामिल हुए ।