हम सभी अपने स्थान पर मिशनरी हैं:महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
रविवार, जुलाई 14, 2024, लपरा: राँची से 63 किमी दूर लपरा (मैकलुस्कीगंज)पल्ली में आज रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने पल्ली के 23 कैथोलिक बच्चें बच्चियों को पहला परमप्रसाद और 41 बच्चें बच्चियों को दृढ़करण संस्कार प्रदान किया ।
आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद रांची महाधर्मप्रांत के लापरा पल्ली गए जहां उन्होंने पल्ली के कैथोलिक विश्वासियों के लिए रविवार का मिस्सा बलिदान अर्पित करने के साथ ही 64 बच्चें बच्चियों को पहला परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार प्रदान किया। महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आने पर पल्ली के माता- पिता और भाई - बहनों ने चामा गांव के पास रास्ते में ही हांथ धो कर एवं मधुर संगीत में झूमते हुए महाधर्माध्यक्ष का स्वागत किया। तत्पश्चात मोटर साईकिल से पुरोहित निवास स्थान तक उनका स्कोर्टिंग किया गया।
मिस्सा बलिदान की अगुवाई आर्चबिशप विंसेट आइंद ने की इस दरम्यान उन्होंने धर्मोपदेश में कहा कि: "इस छोटानागपुर में विदेश से मिशनरी आकर सुसमाचार का प्रचार किया जिसका फल हम सभी ख्रीस्तीय हैं। किंतु दूर जा कर प्रचार करना ही मिशन कार्य नहीं है लेकिन हम प्रत्येक ख्रीस्तीय अपने स्थान में ही मिशनरी हैं। अपने मधुर वचन, प्रेम, निः स्वार्थ सेवा व अच्छे व्यवहार से दूसरों के जीवन में अच्छा प्रभाव लाया जा सकता है यही मिशन कार्य है और यह हम अपने साधारण जीवन और अपने स्थान पर रह कर भी कर सकते हैं।" साथ ही उन्होंने बच्चों को पवित्र आत्मा के वरदान का मर्म भी समझाया।
मिस्सा के अंत में महाधर्माध्यक्ष और सभी पुरोहितों का पल्लीवासियों और बच्चे बच्चियों ने अपने मधुर संगीत से स्वागत किया और उनका आभार प्रकट किया । इस अवसर पर पल्ली वासियों ने महाधर्माध्याक्ष के सम्मुख समस्याओं और प्रस्ताव का ब्यौरा भी दिया। इसके एवज में आर्चबिशप ने समस्याओं और प्रस्तावों के परिपेक्ष में बात विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। स्वागत समारोह में राँची के महाधर्माध्याक्ष ने दृढ़करण संस्कार और पहला परमप्रसाद लेने वाले बच्चें बच्चियों को संस्कार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं एवं बधाईयां भी दीं साथ ही अच्छा जीवन जीने का संदेश दिया। यह अवसर फ़ा विल्फ्रेड वेइगस को विदाई देने का भी रहा क्योंकि उनका तबादला कुरकुरिया के पल्ली पुरोहित के रुप में हो गई है।
इस दृढ़करण संस्कार समारोह में रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा, लपरा के पल्ली पुरोहित फाo ह्यूबरतुस बेक, सहायक पल्ली पुरोहित फाo विल्फ्रेड वेइगस, खलारी के पल्ली पुरोहित फ़ाo हिलारियूस तिग्गा, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फाo असीम मिंज, मायापुर पंचायत की मुखिया पुष्पा खालको, संत अन्ना की धर्मबहनें एवं हज़ारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए।