नशा विमुक्त हो कर अपनी प्रतिभा और योग्यता पहचाने: महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
राँची, मांडर, जून 29, 2024: कांस्टेंट लिवेंस हॉस्पिटल, मांडर के परिसर में आज रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर मेडिकल सिस्टर्स द्वारा संचालित एक नवनिर्मित भवन "रिहा कृपा नशा विमुक्ति केन्द्र" मांडर का अशीष एवं उद्घघाटन किया।
आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने कांस्टेंट लिवेंस हॉस्पिटल मांडर के परिसर में नवनिर्मित रिहा कृपा नशा विमुक्ति केन्द्र, मांडर के भवन आशीष समारोह के अवसर पर मिस्सा बलिदान अर्पित किया। मिस्सा के प्रारंभ में ही महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने दो धर्माध्यक्षों के साथ फीता काट कर और पवित्र जल छिड़क कर रिहा नशा विमुक्ति केन्द्र, मांडर की आशीष और उद्धघाटन किया।मिस्सा के दरम्यान उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि: "नशा के गुलाम हो कर लोग अपनी क्षमता और प्रतिभा खो देते हैं। यह नशा विमुक्ति केंद्र ऐसे लोगों की सेवा कर उनके गरिमा को वापस लाने का एक उच्चतम प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने अपने धर्मोपदेश में विभिन्न प्रकार के नशा मोबाईल, स्वार्थ, लालच, आलस्य जैसे नशा से भी मुक्त होने की आवश्यकता भी महसूस की।" सन्देश के तौर पर महाधर्माध्यक्ष ने सेवा देने वाले व्यक्तियों से सबसे पहले विभिन्न प्रकार के नशा से मुक्त रहने की सलाह दी ताकि सेवा पाने वाले उचित सेवा पाकर अपनी गरिमा को बनाए रखें और अपनी योग्यता और क्षमता से समाज में अपना योगदान साझा कर पाएं l नशा का शिकार व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में सोचता है, परिवार की स्थिति दैनीय हो जाती है एवं व्यक्ति खुद की गरिमा खो बैठता है। इस अवसर पर विंसेंट आईंद ने मेडिकल सिस्टर्स के धर्मसमाज को उनके अच्छे कार्य की शुरूआत के लिए शुभकामनाए एवं बधाइयां दीं।
नवनिर्मित नशा विमुक्ति केन्द्र भवन की आशीष और उदघाटन समारोह में रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा, गुमला के बिशप लिनुस पिंगल एक्का, खूँटी के बिशप विनय कंडूलना, फाo आंनद डेविड खलखो रांची के विकार जेनरल, फाo सीजो मांडर अस्पताल के निर्देशक, फ़ाo रायमंड केरकेट्टा, फ़ाo प्रसन्न तिर्की मांडर पल्ली के पल्ली पुरोहित, फ़ाo नीलम तीडू, फ़ाo अल्बर्ट लकड़, फा o अनुज सोरेंग, एवं 20 अन्य पुरोहित, सिo अग्नेस मेडिकल धर्मसमाज की जेनरल सुपीरियर, माननीय श्रीमति नेहा शिल्पी तिर्की मांडर की विधायक, माननीय श्री बन्धु तिर्की मांडर के पूर्व विधायक, विभिन्न धर्मसमाज की धर्मबहनें एवं अस्पताल के कार्यकर्ता, अस्पताल के नर्सगण एवं ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए।