सोमवार , 24 जून 2024: आईसीवाईएम झान रीजन की बैठक संपन्न
आज आर्चबिशप हाउस, रांची में रांची के आर्चबिशप विंसेंट आइंद और गुमला के बिशप लिनुस पिंगल एक्का के साथ युवा निर्देशकों और अध्यक्षों ने बैठक की।
इस मीटिंग में अगस्त महीने में, दुमका में होने वाले नेशनल यूथ कन्वेंशन के सफल आयोजन और उसकी अच्छी सफलता के लिए बात की गई और आर्चबिशप ने युवाओं को सही मार्ग पर चलने के लिए यीशु मसीह के वचनों के अनुसार जीवन जीने का संदेश दिया ।
इस मीटिंग में राँची महानधर्मप्रांत के आर्चबिशप , विनसेंट आइंद और गुमला धर्मप्रांत के बिशप सह आईसीवाईएम झान रीजन के चेयरमैन, लिनुस पिंगल एक्का, झान के डाइरेक्टर फ़ा अगस्तूस एक्का, एनिमेटर सिo सोसन लकड़ा डी एस ए एवं युवा नेतागण उपस्थित थे।