फाo फिलमोन लकड़ा नए निर्देशक नियुक्त
महाधर्माध्यक्ष विंसेट आईंद ने आज फाo फिलमोन लकड़ा को रांची महाधर्मप्रान्त के हुलहुंडू में स्थित बुलाहट केंद्र के नए निर्देशक के रूप में नियुक्त किया।
ज्ञात हो कि फाo फिलमोन लकड़ा हुलहुंडू में स्थित बुलाहट केंद्र में पिछले एक वर्ष से सहायक निर्देशक के रूप में अपनी सेवा देते रहें हैं। फाo नरेश कुजूर जो अब तक यहां के निर्देशक के रूप में कार्यरत रहे उनका तबादला होने पर रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेट आईंद ने फाo फिलमोन लकड़ा को नियुक्ति पत्र दे कर नव निर्देशक नियुक्त किया। महाधर्माध्यक्ष ने फाo नरेश कुजूर को उनके समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद् दिया और फाo फिलमोन लकड़ा को उनके नए जिम्मेदारी के लिए बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष विंसेट आईंद, फाo फिलमोन लकड़ा नव नियुक्त निर्देशक, फाo नरेश कुजूर पूर्व निर्देशक, फाo नरेश बारला और फाo असीम मिंज महाधर्माध्यक्ष के सेक्ट्रेरी मौजूद रहे।