सभी मिशनरी पवित्र आत्मा द्वारा संचालित रहे:महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
रांची महाधर्मप्रांत के हुलहुंडू पल्ली के मिशन स्टेशन मुरहू में आज रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने 55 कैथोलिक बच्चें बच्चियों को दृढ़करण संस्कार प्रदान किया और पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर उनके लिए विशेष प्रार्थना की।
आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने हुलहुंडू पल्ली के मुरहू मिशन स्टेशन में कैथोलिक विश्वासियों के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया। महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद का छोटे सी मुरहू कलीसिया में आना और मिस्सा बलिदान अर्पित करना, वहां के कैथोलिक विश्वासियों के लिए पहला अवसर रहा । इस शुभ अवसर पर युवाओं ने महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद को पटेल बीo ईo एडo कॉलेज से पुरोहित निवास तक स्कोर्टिंग किया और वहां से मंदर,ढांक, नगाड़ा के साथ नाचते बजाते हुए महाधर्माध्यक्ष का शानदार स्वागत करते हुए गिरजा परिसर में ले कर आए। पवित्र मिस्सा बलिदान की अगुवाई आर्चबिशप विंसेट आइंद ने की इस दरम्यान अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि: "सभी मिशनरी पवित्र आत्मा द्वारा संचालित रहे जिसके कारण वे अपने सुख सुविधा को छोड़ कर हमारे बीच आए, कीड़े मकोड़ों के बीच रहते हुए हमारे बीच सुसमाचार का प्रचार किया। और न सिर्फ सुसमाचार का प्रचार किया वरण हमारे उत्थान के लिए काम किया और हमारे ज़मीन को बचाया। दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चें बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी पवित्र आत्मा की आवाज़ सुनने का प्रयास करते रहना है। इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष ने विश्वासियों की भक्ति की सराहना की, साथ ही उनके जोश भरे स्वागत के लिए अपना आभार प्रकट किया । मिस्सा के अंत में सभी दृढ़करण लेने वाले बच्चें बच्चियों को अपनी पवित्रता बनाए रखने का सन्देश देते हुए उन्हें संस्कार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं एवं बधाईयां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने आशीर्वचन में धर्माध्यक्ष ने कहा कि मुरहू एक ऐतिहासिक स्थान है जो फाo कॉन्सटेंट लिवन से जुड़ा है। उनसे हमें जो विश्वास मिला है उसमें बढ़ते जाना है।
इस अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा, मुरहु मिशन स्टेशन के निर्देशक फाo बिपिन कंडूलना, सिंगपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फाo जेम्स डुंगडुंग, फाo असित टोप्पो, फाo वॉल्टर किस्पोट्टा, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फाo असीम मिंज, मुरहू ग्राम के ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए।