स्वo कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के आदर में उनके पैतृक गांव झड़गांव में मिस्सा और श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
गुमला चैनपुर के ग्राम झड़गांव में जो स्वo कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पैतृक गांव है वहां आज दिनांक अप्रैल 10, 2024 को उनके सम्मान में मिस्सा बलिदान और श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
ज्ञात है कि स्वo कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की मृत्यु पिछले वर्ष 04अक्टूबर 2023 को हुईं तत्पश्चात दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को राजकीय सम्मान के साथ उनका भव्य रूप से अंतिम संस्कार किया गया। आज के समारोह के मुख्य अनुष्ठता रांची के सेवा निर्वित आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे रहे । उनके साथ सह अनुष्ठाता के रूप में रांची के वर्तमान आर्चबिशप विंसेंट आइंद डी डी और गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल उपास्थित रहे। बिशप लीनुस पिंगल ने अपने प्रवचन में कहा कि, शहर से दूर एक छोटे से गांव से संबंधित होकर एक कार्डिनल की उपलब्धि हासिल करना उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए और हमारी छोटानागपुर की कलीसिया के गौरवपूर्ण समय रहा। उन्होंने अपने जीवन में असाधारण काम किए साथ ही धर्मप्रांत और पूरे देश के लिए एक प्रेरणा के स्रोत बनें। जो भी कि वे हमें छोड़ कर स्वर्ग में अनंत शांति का आनंद ले रहे हैं फिर भी उन्होंने हमारे लिए आदर्श छोड़ रखा है जिस से हमें प्रेरणा लेकर उसके समान बनने का प्रयत्न करते रहना है।
मिस्सा के अंत में स्वo कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के आदर में बना स्मरण स्थान की आशीष की गई और उनके अवशेष को स्थापित किया गया। उपस्थित विश्वासियों सभी उपस्थित बिशपों और पुरोहितों का स्वागत किया गया। इस समारोह के अवसर पर रांची के सेवा निर्वित आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे, रांची के वर्तमान आर्चबिशप विंसेंट आइंद डी डी और गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल उपास्थित रहे। इसमें रांची और गुमला से आए पुरोहितों की संख्या 30 रही और 1500 से अधिक विश्वासी शामिल हुए।