पढ़ेंगे लिखेंगें और आकाश के तारों के समान चमकेंगें: आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे
रांची महाधर्मप्रांत के आर सी अल्पसंख्यक प्रायमरी विद्यालयों में आज रांची महाधर्मप्रांत के ग्राम गुरु शिक्षा विभाग द्वारा 300 से अधिक बच्चों में शिक्षा किट का वितरण किया गया।
रांची महाधर्मप्रांत के अल्प संख्यक शिक्षा विभाग ग्रामगुरु के इंस्पेक्टर द्वारा आज चार अल्पसंख्यक विद्यालयों में 300 से अधिक बच्चों में शिक्षा किट का वितरण किया । इस अवसर पर आर्चबिशप फेलिक्स एस जे बच्चों को " पढ़ेंगे लिखेंगें और आकाश के तारों के समान चमकेंगें" का नारा लगवाया। और उनका उत्साह बढ़ाते हुए अपने पढ़ाई को पूरी लगनता से करने का संदेश दिया ।
किट वितरण करने वालों में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के आलावा फाo मुकुल कुल्लू, फाo वॉल्टर किस्पोट्टा, फाo सुशील बेक एवं फाo बिनय केरकेट्टा शामिल रहे।