RANCHI ARCHDIOCESE CONTINUES SERVICE TO THE POOR. DISTRIBUTES 200 BLANKETS TO THE POOR IN HARDAG, HULHUNDU
Photographs at - https://www.ranchiarchdiocese.com/web/page/photolistpage/14
रांची कैथोलिक आर्चडायसिस के द्वारा गरीबों की निरंतर सेवा:हुलहुंडू के हरदाग गांव में 200 जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण।
कड़ाके ठंड के बीच रांची आर्चडायसिस ने हुलहुंडू के हरदाग गांव में ठंड से ठिठुरते हुए बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल का वितरण करके उनको ठंड से बचाने का प्रयास किया। रांची कैथोलिक आर्चडायसिस के महाधर्मअध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो और सहायक धर्मअध्यक्ष थियोदोर मसकरेन ने रांची से करीब 24 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव हरदाग मे अपने आर्चडाईसीजन टीम ले गए। इस ग्रामीण इलाके के बुजुर्ग गर्म कपड़े के अभाव में ठंड से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस इलाके की पूर्व मुखिया श्री डेविड रुंडा ने मदद के लिए सहायक बिशप थियोदोर मसकरेनहस से अर्जी की।
महाधर्मअध्यक्ष से सलाह मशवरा करने के बाद इस गांव के बुजुर्गों को जरूरतमंद चिन्हित किया गया। उपस्थित 200 लोगों को बिशप थियोदोर मसकरेन ने यह बताया की यह जो उपहार है यह उपकारको और शुभचिंतकों के त्याग का फल है। जिन्होंने अपने सुख सुविधाओं का त्याग करके जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ पैसे बचाए। यह दान सभी धर्म और जाति के लोगों से प्राप्त किया गया है और बिना किसी भेदभाव के सभी जाति,भाषा, क्षेत्र और धर्म के लोगों के बीच बाटा जा रहा है। जो कोई भी जरूरतमंद है उसे यह दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से यह भी कहा की उन्हें बदले में कुछ भी नहीं चाहिए शिवाय उनकी प्रार्थना और दुआओं के। उन्होंने यह बताया की यह जो उपहार है वाह रांची शहर के एक उदार व्यवसायी श्री पुनीत पोदार और पोदार परिवार की ओर से दिया गया है। श्री डेविड रूंडा ने दोनों बिशप को उनकी उदारता के लिए दिल से धन्यवाद अदा किया। महाधर्म अध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रार्थना की और कहा की हम सभी कोई एक ही ईश्वर की संतान हैं इसलिए हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने पूरे गांव में शांति,एकता, भाईचारा और खुशहाली लिए प्रार्थना की। महाधर्म अध्यक्ष ने श्री पुनीत पोदार,उनके परिवार और श्री कुलदीप तिर्की जो महाधर्मप्रांतीय युवा संघ समन्वयक है उनके लिए विशेष प्रार्थना की। इस वितरण समारोह मे उपस्थित रांची महाधर्मप्रांत के मीडिया डायरेक्टर फादर आशीत टोप्पो, रांची कैथोलिक चैरिटीस के डायरेक्टर फादर विनय केरकेट्टा, बिशप की सेक्रेटरी फादर फिलमोन, फादर नरेश कुजूर आपोस्तोलिक स्कूल के डायरेक्टर, ब्रदर सुमित बाड़ा, ब्रदर रुस्तम तिग्गा, हरदाग सीटीसी कॉन्वेंट की धर्म बहने, श्री जेवियर, जयंत और रोशन ने अपना योगदान दिया।
RANCHi ARCHDIOCESE CONTINUES SERVICE TO THE POOR. DISTRIBUTES 200 BLANKETS TO THE POOR IN HARDAG, HULHUNDU
The Ranchi Archdiocese was once again out in the cold to give warmth to the shivering elderly poor of a small hamlet in Hardag. Archbishop Felix Toppo SJ and Bishop Theodore Mascarenhas SFX led the Archdiocesan team to a remote hamlet Hardag about 24 Kms from Ranchi. Out in the countryside the elderly people specially struggle to fight the cold without covering. The former Mukhiya (Village Chief) David Runda approached Bishop Theodore for help. In consultation with Archbishop the village was chosen as deserving. Bishop Theodore explained to over 200 gathered elderly men and women that the gifts of the blankets was a gift from benefactors and well wishers who sacrificed, saved and donated to the poor. It comes from people of all Religions and is given to the needy without consideration of caste, creed, language or religion. The poor no matter who they are are given the benefit. He also told the people that we did not expect anything from them except their prayers and blessings. He announced that the gift of blankets was made by the city businessman Mr. Punit Poddar and the Poddar families. Mr. Runda thanked the Church and the Bishops for their generosity. Archbishop Felix prayed for the people rinding them that we are all Children of one God. He prayed for peace and happiness and that they may live love and sharing in their own families. Archbishop prayed for the benefactors specially the Poddar . Family. Mr. Kuldeep Turkey, the Archdiocesan Youth coordinator conducted the organization of the distribution. Also participating in the Distribution were members of the Hardag village, Fr. Ashit Toppo, the Archdiocesan Media Director Fr. Binay Kerketta, Director of Archdiocesan Catholic Charities, Fr. Philmon Lakra, secretary to the Bishops, Fr. Naresh Kujur , Director of Archdiocesan Vocation Centre, Bro. Sumit Bara and Bro. Rustum Tigga. Xavier Jayant and Roshan helped out.