आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे कानीजाड़ी में नवनिर्मित ख्रीस्त राजा गिरजाघर की अशीष और उद्घाटन किया
रांची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे एवं बिशप थियोदोर मस्करेन्हास ने रांची कैथलिक महाधर्मप्रांत के नवाटाड़ पल्ली के कानीजाड़ी गांव में एक ग्राम ख्रीस्त राजा गिरजेघर का अशीष और उद्घाटन किया
गांव गिरजेघर की आशीष एवं उद्घाटन समारोह की शुरुआत में ही ग्रामवासियों ने दोनों धर्माध्यक्ष का बड़ी जोरदार से स्वागत किया उसके पश्चात पवित्र मिस्सा बलिदान संपन्न हुई जिसकी अगुवाई रांची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे की। मिस्सा के दौरान बिशप थियोदोर मस्करेन्हास ने अपने धर्मोपदेश में कहा कि: गिरजाघर कलीसिया के विश्वास का साक्षात प्रमाण है। कानीजाड़ी के लोगों के विश्वास के कारण ही इस गिरजे का निर्माण संभव हो पाया है ताकि आप अपने विश्वास को और अधिक मजबूत करें क्योंकि विश्वास के अभाव में इस गिरजेघर का कुछ मतलब नहीं होगा।
ज्ञात है कि इस गिरजेघर को बनने के लिए कानीजाड़ी के कैथोलिक ग्राम वासियों ने कड़ी मेहनत की । इसकी नींव फाo अजीत सोरेंग ने डाली थी। इसे बनने में बिशप थियोदोर मस्करेन्हस और फाo आनंद डेविड खलखो का बहुत बड़ा योगदान रहा है। साथ ही बहुत से लोगों के आर्थिक मदद के कारण ही इस गिरजेघर का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे ने अपने आशीर्वचन में अपने विश्वास को और मजबूत करने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देना और राजनीतिक अधिकार को जानने पर जोर दिया। इस दौरान कानीजाड़ी के फाo वॉल्टर किस्पोट्टा और लोयो गांव के फाo असीम मिंज ने पुरोहिताई जीवन के एक वर्ष पूरा करने के अवसर पर केक काट कर लोगों के साथ आनंद मनाया।
इस समारोह के मौके पर आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे और बिशप थियोदोर मस्करेन्हास के अलावा फाo क्रिस्टोफर लकड़ा नवाटाड़ पल्ली के पल्ली पुरोहित, फाo आनंद डेविड खलखो रांची महा गिरजाघर के पल्ली पुरोहित, फाo वाल्टर, फाo आशीत टोप्पो, फ़ाo सुशील बेक, फाo अजीत सोरेंग, फाo नीलम तीडू, फाo प्रसन्न तिर्की, फाo रोशन टोप्पो, फाo इरेनियुस केरकेट्टा अनेक धर्मबहने एवं विश्वासगण शामिल हुए।