सि० जोनिता डुंगडुंग की सी० सी० बी० आई० के कमीशन फॉर इकोलॉजी के सचिव के रूप में नियुक्ति
बैंगलोर, फ़रवरी 02, 2024 (सी० सी० बी० आई०): सी० सी० बी० आई० के कमीशन फॉर इकोलॉजी जिसके अध्यक्ष डाल्टनगंज के बिशप थेयोदोर मस्कारेन्हास हैं उसी कमीशन में उरुसुलाइन धर्मसमाज, रांची प्रोविंस की सि० जोनिता डुंगडुंग (38)को सचिव के रूप में नियुक्त किया गया I यह नियुक्ति बैंगलोर में जनवरी 30, 2024 को सी० सी० बी० आई० के एक्सीकुटीव मीटिंग के दौरान दी गयी I
सि० जोनिता डुंगडुंग का जन्म 19 अगस्त 1986 को जैडेगा नवाटोली, ओडिशा में हुआ I उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत झुन्मुर उच्च विद्यालय, ओडिशा से करने के पश्चात 8 दिसम्बर 2007 को पहला मन्नत के साथ अपना सम्पूर्ण जीवन उरुसुलाइन धर्मसमाज, रांची प्रोविंस को समर्पित किया और सितम्बर 09, 2015 को अंतिम मन्नत पूरी कर अपने इस बुलाहट जीवन को मजबूती दी I
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल वर्क एंड सोशल साइंस से सामाजिक कार्य में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त कर अपने ज्ञान और कार्यानुभव द्वारा समाज में बदलाव लेन में प्रयासरत हैंI पूर्णिया, बिहार में 2013-2016 तक विकलांग बच्चों के बीच सफलतापूर्वक कार्य, 2016- 2018 तक घरेलु कार्यकर्ताओं के प्रभारी की जेम्मेदारी उनके कार्य की यात्रा में शामिल हैंI
2018 से सि० जोनिता डुंगडुंग आशा किरण शेल्टर होम, खूंटी, झारखण्ड जहाँ प्रताड़ना के शिकार हुए बच्चों को सुरक्षित रखा जाता है, के निर्देशक के रूप में सामाजिक कार्य, असहाय लोगों की भलाई और कल्याणकारी कार्यो में अपनी उच्च क्षमता का प्रदर्शन भलीभांति करती रही हैं I