राँची महाधर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 60वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ
राँची महाधर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 60वीं वार्षिक आम सभा संत जोन बार्क्समन काथलिक पल्ली दीघिया, बेड़ो में आयोजित हुई। महासभा की शुरूआत सुबह प्रातः वंदना और पवित्र यूखरिस्त के साथ हुई जिसमें राँची महाधर्मप्रांत के सेवानिवृत्त और प्रशासक आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने संपन्न की । उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि हम लोग ईश्वर के द्वारा बनाए गए हैं और वे प्रत्येक जन को प्यार करते हैं ।
पवित्र मिस्सा के बाद सभा का शुभारंभ प्रार्थना, झंडोत्तोलन जो अति मान्यवर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस० जे० के द्वारा किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलन अति मान्यवर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एस० जे०, श्रद्धेय फा० आनन्द डेविड खलखो केन्द्रीय आध्यात्मिक सलाहकार राँची महाधर्मप्रान्त, श्रद्धेय सि० प्रबला केरकेट्टा डी०एस० ए० संत अन्ना कान्वेन्ट दिधिया श्रद्धेय सि० निर्मला ज्योति कच्छप डी०एस०ए० प्राचार्या संत अन्ना इण्टर कॉलेज मांडर और 2 मिनट की मौन प्रार्थना सभी मृत माता की आत्माओं के लिए रखा गया ।
स्वागत संबोधन श्रद्धेय फा० भिन्सेन्ट मिंज, डीन दिघिया विकारियट सह पल्ली पुरोहित दिघिया पल्ली के द्वारा हुआ । तत्पश्चात "कलीसिया में माताएँ बीते दिनों की शक्ति और कल की आशा ।" बिषय पर श्रद्धेय सि० निर्मला ज्योति कच्छप डी०एस०ए० (प्राचार्या, संत अन्ना इंटर कॉलेज, मांडर ।) ने अपना विचार रखा ।
C.C.W.I (राष्ट्रीय काथलिक महिला संघ) का गोवा सम्मेलन का रिपोर्ट - श्रीमती लीली बारला, सभानेत्री उ०पू० काथलिक महिला संघ के द्वारा पढ़ा गया।
पिछले वर्षों में किए गए कार्यों एवं पिछली आम सभा 2023 का प्रतिवेदन - श्रीमती फ्रांसिस्का खलखो महासचिव राँची महाधर्मप्रान्त ने पढ़कर सुनाई ।
पिछली आम सभा का आय व्यय प्रतिवेदन श्रीमती सुशीला तिग्गा महाकोषाध्यक्षा, राँची महाधर्माप्रान्त ने पढ़ा। श्रद्धेय फा० आनन्द डेविड खलखो केन्द्रीय आध्यात्मिक सलाहकार के द्वारा आशीरवचन दिया गया । तत्पश्चात श्री बंधु तिर्की ने अपने भाषण में माताओं का समाज और परिवार के निर्माण में उनके योगदान पर विचार रखा । श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक मांडर विधान सभा ने कहा कि देश और समाज का निर्माण माताओं के सहयोग से ही संभव है।