मानवता की सेवा के लिए पुरोहित बनें: आर्चबिशप फ़ेलिक्स टोप्पो
राँची महाधर्मप्रांत के माईनर बसीलिका परीश उल्हातु में पुरोहित के उम्मीद्वार डीकन कुलदीप लिंडा येसु समाजी, राँची प्रोविंस का अभिषेक आर्चबिशप फ़ेलिक्स टोप्पो ने संत जोसेफ बिद्यालय प्रांगन में संपन्न कराया । नव अभिषिक्त पुरोहित कुलदीप लिंडा का जन्म उल्हातु पल्ली के प्लांडू, नामकुम में हुआ था । बचपन में ही उनके पिता पिता का स्वर्गवास हो गया था । उनका लालन पालन उनकी माँ और चाचा-चाची के द्वारा हुआ । उनकी प्रारंभिक शिक्षा राँची में हुई और उन्होंने पुणे से दर्शनशास्त्र और रोम से ईशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की । राँची के प्रशासक और सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने अपने प्रवचन में कहा कि पुरोहित का जीवन ईश्वर की ओर से मिलता है और यह जीवन हमें अपने लिए नहीं बल्कि समाज और मानवता की सेवा के लिए होता है ।
इस मौके पर राँची येसु समाज के प्रोविंसियल फादर अजीत, उल्हातु के पल्ली पुरोहित फादर प्रफुल, खिजरी विधानसभा के विधायक श्री. राजेश कच्छप, अन्य फादरगण, सिस्टरगण, और भारी संख्या में विश्वासीगण उपस्थित हुए थे ।