नवनियुक्त धर्माध्यक्ष थियोडोर का डाल्टनगंज पल्ली में जोरदार स्वागत
आज दिनांक 14/01/2024 को डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के नवनियुक्त धर्माध्यक्ष थियोडोर मस्कारेनहास का डाल्टनगंज पल्ली शांति की महारानी महागिरजा घर प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया।
सर्व प्रथम नवनियुक्त धर्माध्यक्ष ने अपने पदस्थापना के बाद पहली बार 13/01/2024 को
शाम 6 बजे पल्ली में आगमन हुआ। डाल्टनगंज के पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस कुजूर और फादर फेबियानिस सिंदुरिया ने मिल कर फूल गुच्छा देकर उनका स्वागत किया पल्ली के सदस्य गण खुशी से नाचकर पल्ली के गेट से बिशप हाउस तक ले आए। ओर उनके पैर धोकर उनका बिशप हाउस में स्वागत किया गया ।आज दिनांक 14/01/2024 सुबह 8 बजे बिशप स्वामी ने धन्यवादी मिस्सा बलिदान अर्पित किया। उसने अपने उपदेश में कहा कि प्रभु के प्यार में दूसरों की ओर अच्छा व्यवहार ही सेवा है। जो प्रभु का मंदिर बनना चाहता है वो दूसरों की भलाई देखना चाहता है।
मिस्सा के बाद छोटा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसकी शुरवात प्रार्थना नाच के साथ किया गया। कैथलिक सभा, युवा संग क्रुसवीर सब ने मिल कर स्वागत और बधाई दी। इस समारोह में बिशप स्वामी के अलावा डाल्टनगंज पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस कुजूर, सहायक पल्ली पुरोहित फादर माइकल कुजूर, सीड्स ऑफ होप के निदेशक फादर मार्टिन, डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के शिक्षा निदेशक फादर संजय गिद्ध, डालटन गंज धर्मप्रान्त के खजांची फादर फेबियानुस सिंदुरिया, विवेक सदन के निदेशक फादर अनीस, साधना सदन के निदेशक फादर प्रदीप बखला कई धर्म बहनें,60 धर्मबंधु और लगभग 2000 बिश्ववासी भाई बहन उपस्थित थे।