बिशप थियोडोर ने डाल्टनगंज धर्मप्रांत का बागडोर समधलते ही अपने ड्राइवर के माता पिता के 50 वा शादी सालगीरा मानने जंगलों में उनका घर पहुंच कर आशीर्वाद दिया
दिनांक 14/01/2024 दिन रविवार को बिशप थियोडोर ने अपने ड्राइवर मिस्टर राजन बड़ा के गांव अंबा दोहर (चंदवा पारिश ) के जंगल में उनके माता कल्याणी मिंज और पिता अलोविश बड़ा के 50 वा शादी के शाल गिरा में भाग ले कर पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया। बिशप थियोडोर के अचानक उनके घर पहुंच कर सभी को अचंभित कर दिया। किसी ने नहीं सोचा था की बिशप थियोडोर अपने ड्राइवर के घर पहुंच जायेंगे। पर बिशप ने कहा कि वे उनके लिए मिस्सा बलिदान चढ़ना चाहते थे। लेकिन राजन बड़ा ने उन्हें कभी नही बताया कि उनके माता पिता का शादी सालगिरा है। राजन बड़ा से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बिशप मेरे घर पहुंचेंगे पूरा गांव बिशप को अपने गांव में देख कर बहुत खुश थे। सभी ने महसूस किया कि इसे बिशप हमने कभी नही पाया था जो हम गरीबों को इतना प्यार करता है। खुशी से सभी के आंखों में अंशु झलक रहा था। सभी ने मिल कर बिशप को धन्यवाद दिया। इस मौके पर बिशप के साथ लातेहार के प्रधान अध्यापक फादर हबील कुजूर चंदवा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर एमानुएल और तीन धर्म बहने तथा गांव के विश्वास उपस्थिति थे।