श्री हेमंत सोरेन जी ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और बिशप थिओदोर मस्करेन्हास को क्रिसमस की दीं बधाईयां
आज झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्याक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे और बिशप थियोदोर मस्करेन्हास एवं आर्चबिशप हाऊस रांची के पुरोहितों को क्रिसमस की बधाईयां एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं ।
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी लगभग 4 बजे रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्याक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे और बिशप थियोदोर मस्करेन्हास से मुलाकात करने आर्चबिशप हाऊस, रांची पहुंचे। प्रवेश करते ही आर्चबिशप हाऊस में बने चरनी का दर्शन करने के तुरंत बाद दोनों बिशप के साथ क्रिसमस के केक काटे ।
इस मौके पर कुछेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी दोनों बिशप एवं पुरोहितों को क्रिसमस की बधाईयां एवं नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने कहा कि क्रिसमस आनंद का समय है और खुशियां बाटने का समय है इसलिए क्रिसमस के पर्व को मिलजुल कर मानने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।