क्राइस्ट द किंग चर्च हेसाग में उपयाजक रवि प्रभात एक्का एस .डी .बी का पुरोहिताभिषेक संपन्न हुवा
उपयाजक रवि प्रभात एक्का एस .डी .बी . का पुरोहिताभिषेक क्राइस्ट द किंग चर्च हेसाग, रांची में अति मान्यवर बिशप थिओडोर मसकरेनहस एस. एफ .एक्स ., राँची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष द्वारा संपन्न हुवा । नव अभिषिक्त रवि प्रभात एक्का एस .डी .बी, रांची जिले के क्राइस्ट द किंग चर्च हेसाग, पल्ली के क्लोसी नगर, पिन्डरकोम,नामकुम से आते हैं । उन्होंने 2022 में सेक्रेड हार्ट कॉलेज शिलोंग से इशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की । फा रवि प्रभात एक्का गुवाहाटी डॉन बोस्को प्रोविंस के लिए पुरोहित बनकर कलीसिया और लोगों की सेवा करेंगे ।
अभिषेक की धर्मविधि के पहले फा रवि प्रभात एक्का की संछिप्त जीवनी फा .अलफोंस कुजूर के द्वारा लोगो के सामने पढ़ी गयी । और बरियातू पल्ली के पल्ली पुरोहित फा हेनरी ने पल्ली के नाम पर उपस्थित बिशप, पुरोहितों, धर्म्बहने, उपयाजक रवि के समस्त एक्का परिवार एवं रिस्तेदार और विश्वासियों का स्वागत किया ।
धर्मविधि में बिशप थिओडोर ने उपस्थित लोगों के सामने डीकन रवि के जीवन की जाँच की। अभिषेक के लिए योग्य पाए जाने पर उनकी माता और पिता ने अपने पुत्र उपयाजक रवि को वेदी के सामने सहायक धर्माध्यक्ष के हाथों में लोगो की सेवा के लिए और ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित कर दिया ।
सहायक धर्माध्यक्ष ने अपने प्रवचन में याजक की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा की प्रभु और लोगों की सेवा के लिए वह आजीवन ब्रह्मचर्य का जीवन यापन करेंगे।वे अब पूरी तरीके से कलीसिया और लोगो के हो गए हैं| सहायक धर्माध्यक्ष ने फा. रवि के माता-पिता और पूरे एक्का परिवार को कलीसिया की सेवा के लिए अपने बेटे को अर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया और अपने प्रवचन में इश्वरीय बुलाहट की महता को समझाते हुए कहा कि याजक या पुरोहित ईश्वर के लोगो की सेवा करने के लिए बुलाये जाते है और मिस्सा बलिदान के माध्यम से लोगो को प्रभु के पास लाना ही उनका कर्तब्य है । सहायक धर्माध्यक्ष ने सभों से आग्रह किया कि परिवार में माता पिता अपने बच्चों को अच्छा संस्कार दे, और अपने बच्चों को समाज की सेवा के लिए प्रेरित करें । सहायक धर्माध्यक्ष ने बल देकर कहा कि माता पिता अपने अपने बेटे बेटियों को देश की सेवा के लिए, कलीसिया की सेवा के लिए प्रोत्साहित करे। वह परिवार हमेशा प्रभु के आशीर्वाद में जीता है जो परिवार अपने बाल बच्चों को कलीसिया की सेवा के लिए भेजता है कलीसिया का भविष्य परिवार पर ही निर्भर है । उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि उनके जीवन को सफल बनाने के लिए नये पुरोहित के लिए विशेष प्रार्थना करे ।
अभिषेक की धर्मबिधि बरियातू पल्ली के पल्ली पुरोहित फा . हेनरी की अगुवाई में संपन्न हुई । क्राइस्ट द किंग चर्च हेसाग, के पल्ली पुरोहित फा . प्रदीप तिर्की ने सबों का धन्यवाद अदा किया । प्रवेश नाच, बाइबल जुलुस, चढ़ावा नाच और विसर्जन नाच के द्वारा समारोह अत्यंत भक्तिमय बन गया ।
इस मौके पर दिल्ली डॉन बोस्को प्रोविंस के प्रोविंशियल फा. डेविस मनिपराम्बेन उपस्थित थे और साथ में करीब ४० पुरोहित और बहुत सारे धर्म्बहने और विश्वासी गन उपस्थि थे । उन्होंने फा. रवि को और उनके समस्त परिवार को बधाईयाँ और शुभकानाए दिए ।
अभिषेक के बाद सुंदर और रंगा रंग सांकृतिक कार्यकर्म का आयोजन और प्रीति भोज के साथ समारोह का समापन किया गया ।