बिशप थिओडोर मस्कारेन्हास ने उर्सुलाइन कांके में सात धर्म्बह्नों को प्रथम व्रतधारण कराया
काथलिक कलीसिया 8 दिसंबर को माता मरियम के निष्कलंक गर्भागमन का त्योहार मनाती है । इस पवित्र दिन में उर्सुलाइन धर्मसमाज की सात धर्म्बह्नें सिस्टर अगनेसिया सोरेन, सिस्टर लिली बुर, सिस्टर ज्योति जोजो, सिस्टर मोनिका बिलुंग, सिस्टर कंचन कुजूर, सिस्टर प्रीति लकड़ा, सिस्टर शिल्पा टोपनो ने कांके स्थित प्रोविंशियल हाउस में प्रथम वर्तधारण किया । इस धर्मबिधि को रांची के सहायक बिशप और डाल्टनगंज के नवनिर्वाचित बिशप थिओडोर मस्कारेन्हास ने संपन्न की । अपने प्रवचन में बिशप ने कहा की आप लोगों ने अपनी इच्छा से केवल नहीं बल्कि ईश्वर ने आपलोगों को लोगों की सेवा के लिए बुलाया है । और इस राह पर कई सारी कठिनाईयों का सामना करना होगा । इसलिए प्रार्थना, पवित्र युखरिस्त, त्याग एवं तपस्या से आपलोगों को शक्ति मिलेगी कि आप ईश्वर के इस काम को अच्छी तरह कर सकेंगी । सिस्टर लोगों के माता-पिता एवं रिश्तेदारों से कहा की आपलोगों ने इन्हें सेवा के लिए समर्पित किया है और इनसे अपने लिए कुछ उम्मीद नहीं रखना क्योंकि अब ये दूसरों के भलाई के लिए अपने कदम आगे रखे हैं ।
इस मौके पर धर्मसमाज के सुपिरिअर जेनेरल के प्रतिनिधि सिस्टर जयंती केरकेट्टा, सिस्टर डोरोथी कुल्लू, सिस्टर पुष्पा कुजूर, सिस्टर रंजीता किंडो, सिस्टर बेला लकड़ा, नोविस मिस्ट्रेस सिस्टर एडिथ सोरेंग, सिस्टर लूसिया नाग, पुरोहितगण, सिस्टरगण और परिवार वाले उपस्थित थे ।